भगतां का कारज सारो

 भगतां का कारज सारो जी सालासर महाराज

1. थे राम नाम का प्यारा, थाकी महिमा अपरम्पारा
मैं तो धरता ध्यान तुम्हारा जी करो रक्षा बलवान ........

2. थे वीर बड़ा ही बलकारी, थे पल मैं लंका जारी
रावण मैं करदी खारी जी, काईं करुं रै गुणगान ........

3. थे हो अंजनि का लाला, हो राम नाम मतवाला
दुष्टां ने मारण आला जी, करो विश्व कल्याण ........

4. यो दास सुभाष है थारो, भगतां रा कारज सारो
थे सबकी नाव उभारो जी, द्यो अर्जी पर ध्यान ........

Salasar Hanuman Bhajan hindi lyrics bol bhajan 

BOL BHAJAN