घाटे वाले हमें बचाले हम बालक नादान, हम पै दया करो
1. बहुत दिनों से आते हैं, कहते भी शर्माते हैं
तेरी दया के करने से काम सभी बन जाते हैं
सुन-सुन महिमा तेरी प्रभु जी धरते तेरा ध्यान .......
2. दुखी जनों के काम तुमने, मिनटों में कर डाले हैं
हम तो हैं नादान प्रभु जी माफ कराने वाले हैं
करते हैं गलती पै गलती, मत देना कुछ ध्यान .......
3. शरण तेरी जो आता है खाली वह नहीं जाता है
तूं ही पिता और माता है, जग का पालक कहलाता है
बड़ों बड़ों से सुना है हमने, रखते सबका ध्यान .......
4. लंका में आग लगाई थी, दुष्टों की करी सफाई थी
संजीवन बुटी लाकर के, लक्ष्मण की जान बचाई थी
दो भक्ति का दान प्रभुजी कहता चंद्रभान .......
balaji bol bhajan lyrics in hindi