म्हारी नाव तो भंवर मैं अटकी, तूं जाणे

 म्हारी नाव तो भंवर मैं अटकी, तूं जाणे से सब घटकी


1. जग में आया नाम कमाया तूं बजरंगी बाला

सालासर और मेहंदीपुर में, भवन बण्या है थारा

अर्जी सुणे से भक्तां के संकट की .......


2. रामचंद्र को कारज सारयो, अपनो बल दिखलायो

निश्चर मार लंक ने जारी, रावण भी घबरायो

किलकारी मारे सै रै डांट डपट की .......


3. रावण के सारे योद्धा की करदी खुब घड़ाई

एक-एक ने चुनकर मारयो, कहां तक करुं बड़ाई

नहीं चाली रै या खोट कपट की .......


4. सच्चे मन से सुमिरण किन्हां करदे बाबो पार

पाप कपट पाखंड रच्चे तो वो खा जावे मार

बाधा दूर तो करदे रे झंझट की .......


Balaji Bhajan Lyrics in hindi Bol Bhajan 

BOL BHAJAN