आना पवन कुमार, हमारे हरि कीर्तन मैं
1. आप भी आना संग राम जी को ल्याणा
लाना जनक दुलार .......
2. भरत जी को लाना संग लक्ष्मण जी को लाना
लाना सब परिवार .......
3. कृष्ण जी को लाना संग राधा जी को लाना
लाना सब परिवार .......
4. शिव जी को लाना संग नारद जी को लाना
डमरु वीणा बजाना .......
5. सुमति को लाना और कुमति हटाना
करणा बेड़ा पार .......
6. बजरंग मण्डल पै कृपा बरसाना
सुणल्यो नाथ पुकार .......