थारी जय हो पवन कुमार, वारी जांवां चरणां मैं
1. सालासर मैं बणयो देवरो,
सालासर मैं बणयो देवरो,
नोबत बाजे द्वार .......
मैं वारि जाउं बालाजी
2. अंजनी का थे लाल दुलारा,
अंजनी का थे लाल दुलारा,
शिव शंकर अवतार .......
मैं वारि जाउं बालाजी
3. बालापन मैं सुरज निगलियो, मच गयो हा हाकार.......
मैं वारि जाउं बालाजी
4. देव सभी मिल करी ध्यावना,
देव सभी मिल करी ध्यावना,
वा था स्यूं ना करी रे पुकार.......
मैं वारि जाउं बालाजी
5. अटल दियो वरदान प्रभु नै,
अटल दियो वरदान प्रभु नै,
थारो हनुमत नाम दियो धार .......
मैं वारि जाउं बालाजी
6. सिया राम जी का सेवक प्यारा,
सिया राम जी का सेवक प्यारा,
लंका दीनी जार .......
मैं वारि जाउं बालाजी
7. ध्वजा नारियल चढे रे चुरमो,
ध्वजा नारियल चढे रे चुरमो,
मेवा भर भर थाल .......
मैं वारि जाउं बालाजी
8. घर-घर थारो नाम पूजे है,
घर-घर थारो नाम पूजे है,
थारी महिमा अपरम्पार .......
मैं वारि जाउं बालाजी
9. सुभाषचंद्र बाबा सेवक थारो,
सुभाषचंद्र बाबा सेवक थारो,
म्हारी नैया लेवो नी उभार .......
मैं वारि जाउं बालाजी