आगे यम संग होवैगी लड़ाई, भजन गढ बांधो रे मेरा भाई
1. राम नाम का किला बनाले, धर्म की बुर्ज चिनाई
सत शब्दां की तोप बणाले, यम की फौज हटाई .......
2. धु्रव ने बांध्यो, प्रहलाद भी बांध्यो, बांध्यो मीरा बाई
बलख बुखारे ऐसा बांध्यो, छोड़ चल्यो बादशाही .......
3. तन का घोड़ा मन की जिना, सुरता लगाम लगाई
अपने साहेब की करो नौकरी, बन चलो सुरत सिपाही .......
4. यह संसार रैन वाला सपना, भौर भये मिट जाई
कहै कबीर सुनो भाई साधो, साहिब से लग्न लगाई .......