कर बाबा तै प्यार पता नहीं के दे दे
कोठी बंगला कार, पता नहीं के दे दे
1. सब देवों मैं देव निराला, मां अंजनी का लाला
राम नाम मैं मस्त रहवे यो, राम नाम मतवाला
राम का सेवादार, पता नहीं के दे दे....
2. इस दूनियां मैं सबने चाहिए, नूण तेल ओर आटा
बख्त पड़े पर काम ना आवै, अम्बानी या टाटा
बालाजी दातार, पता नहीं के दे दे...
3. मेहंदीपुर के बालाजी की लीला सबतै न्यारी
दूनियां की हर चीज का मेरा बाबा सै व्यापारी
सच्चा साहूकार, पता नहीं के दे दे...
4. मेहंदीपुर मैं बरसे हीरे, मोती चांदी सोना
फतेहाबाद तै लूटण खातर आरे नरसी मोना
खुले पड़े भंडार, पता नहीं के दे दे...