मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला
नंद लाला हरे गोपाला .............
1. मुरली की आवाज मन्नैं कुएं पै सुणी थी
नेजू कुएं मैं छोड़ आई रे........... नंदलाला
2. मुरली की आवाज मन्नैं बागां मैं सुणी थी
फुलड़ा तोड़ती भग आई रे.... नंदलाला
3. मुरली की आवाज मन्नैं महलां मैं सुणी थी
ललना रोवंता छोड़ आई रे ..... नंदलाला
4. मुरली की आवाज मन्नैं खाटू मैं सुणी थी
मैं तो भक्तां नै ले आई रै ...... नंदलाला
Krishan Bhajan Lyrics in Hindi