ज्योत जगी है तेरी भेंट चढी है या सब मैं मस्ती छागी,
खेलण नैं मां काली आगी, खेलण नैं मां काली आगी,
खेलण नैं मां काली आगी, खेलण नैं मां काली आगी,
1. सबके मां संकट काट के दिखावैगी
काढके मां जीव्हा सही रुप दिखावैगी
जिस पै मां मेरी हाथ धरैगी, उसकी किस्मत जागी
2. खुले मां के केश देखो मस्ती मैं झूमती
ज्योत पै रे महाकाली बैठी बैठी झूमती
भगतों के मैया रानी काज संवारती, ये बेटे बड़े बड़भागी
3. पान पेड़ा मैया रानी मांगे मुंह बोल के
शनि का है साया मां ने कहदी सारी खोल के
ज्योत पै रे आके आज मैया महाकाली, सबको दर्श दिखागी
4. अशोक भगत का मां रखती ख्याल है
पल मैं ये महामाई करती निहाल है
लगा दरबार मेरी मैया जी के नाम का, वा तो मुक्ति का जतन बतागी
Maha Kali Bhajan Lyrics in hindi
Peshi Bhajan Khelan Ne Ma Kali Aagi
Writer : Bhagat Ashok Guhniya