तेरे दरबार में रहमत बरसती है मेरे दाता
सुना है कोई इस दर से कभी खाली नहीं लौटा
सुना है कोई इस दर से कभी खाली नहीं लौटा
1. तेरे दर पे किया सजदा खुदा के दर पंहुचता है
ये दर जन्नत के दरवाजे जैसा दरजा रखता है
किस्मत को जगाता है, तेरी दहलीज का बोसा ........
2. जो घबरा के इस नापाक दूनियां से जो आता है
उसे पाकिजगी का तोफा इस दर से ही मिलता है
हर बिगड़ा नसीबा आके तेरे दर पे संवर जाता ........
3. सराय वालो जो राह अल्लाह मियां के घर पंहुचता है
ये सच्च मानो कि वो होके इधर से ही गुजरता है
तेरे दर की इबादत है, इबादत का सही रास्ता ........
https://www.youtube.com/watch?v=Ws0yHDeMVnA
BOL BHAJAN FOR NEW HINDI HARYANVI RAJASTHANI BHAJAN SHABAD LYRICS 
https://www.bolbhajan.com/