पार करो मेरा बेड़ा हो बाबा

 पार करो मेरा बेड़ा हो बाबा पार करो मेरा बेड़ा

छाया घोर अंधेरा हो बाबा, छाया घोर अंधेरा 


1. गहरी नदियां नाव पुरानी, दया करो के घाटे के दानी

सबको आसरा तेरा हो बाबा ..........


2. मैं निर्गुणियां गुण नहीं कोई, बाबा जगादो किस्मत सोई

देख ना अवगुण मेरा ..........


3. घाटे के बाबा तेरी जोत जगाई, दर्शन की बाबा आस लगाई

हृदय करो बसेरा ..........


4. भगतों को बाबा ऐसा वर दो, प्यार की एक नजर बाबा करदो

लूटे पाप लूटेरा ..........


BOL BHAJAN