सालासर के बाबा तेरा भी जग मैं नाम है
दीन दुखी को तारे, भगतां के पूर्ण काम है
दीन दुखी को तारे, भगतां के पूर्ण काम है
1. अंजनी का लाल तेरा ही बड़ा नाम है
तूं शंकर का अवतारी, निराला तेरा काम है ........
2. सीता की सुध लाए यही तो बड़ा काम है
लंका पुरी मैं जाके, पूर्ण किए काम है ........
3. लंका जलाई तुमने, प्रभु का लेके नाम है
रावण भी घबराया, बड़ा ही इसका काम है ........
4. सरजीवन बूटी ल्याये ये बहादुरी का काम है
आण बचाए तुमने, लक्ष्मण जी के प्राण है ........
5. सेवक दर पे आते, सबके तूं सारे काम है
भगतां की अर्जी सुणले, दाता ये तेरा काम है........
6. खीर चूरमो ल्याया, म्हे भर भर मेवा थाल है
म्हारी भी सुध लीज्यो, सुभाष जपे नाम है ........