मैं तेरे संग राची सांवरिया, मैं तेरे संग राची
1. औरों के पिया प्रदेश बसत है, लिख-लिख भेजे हैं पाती
मेरे पिया मेरे पास बसत है, कह ना सकूं शरमाती .........
2. सुुवा सुवा चोला पहन सखी री, मैं तो झुरमत खेलन जाती
झुरमुट में मोहे मिलग्या सांवरा, खोल मिल गल छाती .........
3. और सखी मद पी-पी के माती, मै बिन पीये मद माती
मै मद पियो मेरी प्रेम भट्टी को, छक्की रहूं दिन राती.........
4. चंदा भी जांगे, सूरज भी जांगे, जांगे धरण आकाशी
पाणी पवन एक छण में जांगे, निर्विकार रह जासी .........
5. जाऊं ना पिहर रहूं ना सासरे, सतगुरु सैन लगाती
मीरा के प्रभू गिरधर नागर, हरि चरणन की दासी .........