अपने रंग मैं रंगले हो, बाबा लाल लंगोटे आले

 अपने रंग मैं रंगले हो, बाबा लाल लंगोटे आले


1. जिस रंग मैं तेरा मुकुट रंगया सै

मुकुट रंगया तेरे शीश पै सज्या सै,

मन्नैं उस रंग मैं रंगले हो, बाबा लाल लंगोटे आले


2. जिस रंग मैं तेरे कुंडल रंगे सै

कुंडल रंगे तेरे कानों मैं सजे सै

मन्नैं भी रंग मैं रंगले हो, बाबा लाल लंगोटे आले


3. जिस रंग मैं तेरी गदा रंगी सै

गदा रंगी तेरे कांधे पै धरी सै 

मन्नैं भी रंग मैं रंगले हो, बाबा लाल लंगोटे आले


4. जिस रंग मैं तेरी पायल रंगी सै

पायल रंगी सै तेरे पैरों में सजी सै

मन्नैं भी रंग मैं रंगले हो, बाबा लाल लंगोटे आले


5. जिस रंग मैं तेरे भक्त रंगे सै

भक्त रंगे सैं, तेरे दर पै खड़े सै

मन्नैं भी रंग मैं रंगले हो, बाबा लाल लंगोटे आले


BOL BHAJAN