जल का तै लोटा ले ल्यो हाथ मैं
री बहना पूजन को चालो भोले नाथ आई है शिवरात्रि
री बहना पूजन को चालो भोले नाथ आई है शिवरात्रि
1. पूजन की थाली ले ल्यो हाथ मैं -2
री बहना भोले का करो गुणगान आई है शिवरात्रि
री बहना पूजन को चालो भोले नाथ आई है शिवरात्रि
2. भंग धतूरा पत्ते बेल के
री बहना मेवा ये ओर मिष्ठान आई है शिवरात्रि
री बहना पूजन को चालो भोले नाथ आई है शिवरात्रि
3. भूखे तो भोले बेबे भाव के
री बहना धरलो चरण मैं ध्यान आई है शिवरात्रि
री बहना पूजन को चालो भोले नाथ आई है शिवरात्रि
4. भरते भंडार भरपूर हे
री बहना निर्गुण गुण की हे खान आई है शिवरात्रि
री बहना पूजन को चालो भोले नाथ आई है शिवरात्रि
Poojan ko chalo Bhagwan Aayi Hai Shivratri
Shiv Bhole Bhajan Lyrics in Hindi
Singer : Nrender Koshik Samchana
Shankar Bhajan : Shivratri Bhajan