मन्नैं चरणों का दास बनाले री, हे री चुंदड़ी के ओढण आली

 मन्नैं चरणों का दास बनाले री, हे री चुंदड़ी के ओढण आली

1. सिर पै गठड़ी मंजिल भारी
चलत चलत फिर आई अंधियारी
मेरे पैरों में पड़ गए छाले री, हे री चुंदड़ी के ओढण आली

2. गहरी नदियां नाव पुरानी
खेवट सै री मां तेरा नादानी
मन्नैं परलै पार लगादे री, हे री चुंदड़ी के ओढण आली

3. ठंडी ठंडी हवा चलत है
भगत तेरा उसमें डोलत है
आंचल बीच छुपाले री, हे री चुंदड़ी के ओढण आली

4. मेरी मैया का यही पता है
जम्मू मैं उसका धाम बण्या सै
मन्नैं खुले दर्शन दे दे री, हे री चुंदड़ी के ओढण आली

Mane Charno Ka Das Bana Le
Mata Sherawali Bhajan Lyrics 

BOL BHAJAN