राघव रे मंदिर में मीरा एकली खड़ी

 टेक : सांवरिया आओ तो सरी ओ गिरधर आओ तो सरी 

राघव रे मंदिर में मीरा एकली खड़ी

1. थे कहो तो सांवरा मैं जल जमना बण जाऊं

न्हावण लागे सांवरो थारे अंगां मांही रम जाऊं ........

2. थे कहो तो सांवरा मैं मोर मुकुट बण जाऊं

पहरण लागै सांवरा थारै माथे मैं रम जाऊं ........

3. थे कहो तो सांवरा मैं काजलियो बण जाऊं

सुरमो सारे सांवरो थारे नैनां मैं रम जाऊं ........

4. थे कहो तो सांवरा मैं हीवड़े हार बण जाऊं

पहरण लागे सांवरो थारे हीवड़े मैं रम जाऊं ........

5. थे कहो तो सांवरा मैं बांसुरिया बण जाऊं

बंसी बजावे सांवरो थारे होठां मैं रम जाऊं ........

6. थे कहो तो सांवरा मैं पग पायल बण जाऊं 

नाचण लागे सांवरो थारे पैरां मैं रम जाऊं ........

7. मीरा हर री लाडली है वचनां री साची

गोपियां रे श्याम आगै बांध चुनरिया नाची ........

BOL BHAJAN